खेल डेस्क
रविवार को बीरमपुर में आयोजित सातवें क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में आरा की गड़हनी-11 और रोहतास की AB-11 के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली, जिसमें गड़हनी-11 ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी जीत हासिल की। मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी भाजपा नेता अजय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने विजेता टीम को ₹15,000 नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की बड़ी भूमिका है। मैं हमेशा ऐसे प्रयासों के साथ हूं।"
टूर्नामेंट में भोजपुर, रोहतास, सारण, कैमूर और बक्सर सहित पांच जिलों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के ज़रिए मंच देना और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देना था।
समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक, खेल प्रेमी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने टूर्नामेंट की सराहना की और खिलाड़ियों के जोश की खुलकर प्रशंसा की।